highlightChamoli

कपाट बंद होने के बाद यात्रा मार्गों में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

प्रदेश में चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद जिन धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं. वहां के यात्रा मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

यात्रा मार्गों में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से पांच टन अजैविक (नॉन-बायोडिग्रेडेबल) कूड़े का एकत्रित कर उसे निस्तारण के लिए ज्योर्तिमठ लाया गया. बता दें इस अभियान का उद्देश्य यात्रा मार्गों को साफ-सुथरा रखना और पर्यावरण की रक्षा करना है.

यात्रा मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखना है अभियान का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार का यह कदम यात्रा मार्गों की स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिक्षित करना है कि यात्रा मार्गों पर गंदगी और कचरा न फैले. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को भी एक सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक यात्रा अनुभाव मिल सके.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button