
नैनीताल में जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को शिप्रा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान 1500 लोगों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें छात्र-छात्राओं समेत आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्री भी शामिल रही।
शिप्रा नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत और संपूर्ण स्वच्छता की अवधारणा को प्राप्त करने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया गया। शिप्रा नदी की स्वच्छता का कार्य 11 सेक्टर में विभाजित किया गया। जिसमें विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।
11 सेक्टरों में 1500 लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्वच्छाग्राही, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्री, स्कूली छात्र और ग्रामीणों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम के 11 सेक्टरों में लगभग 1500 लोगों ने हिस्सा लिया।