
Dinesh Phadnis Health Update: सीआईडी में फ्रेडरिक के किरदार से घर-घर फेमस हुए दिनेश फड़नीस की तबियत खबर चल रही है।बीते दिन ये खबर मिली थी की उन्हें हार्ट अटैक आया था।
जिसके बाद अभिनेता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। ऐसे में अब सीआईडी में दया का रोल निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने दिनेश की हेल्थ पर अपडेट दिया है। उन्होंने हार्ट अटैक की खबर को गलत बताया है।
दिनेश हॉस्पिटल में हैं एडमिट
मीडिया से हुई बातचीत के दौरान दया ने बताया की ‘दिनेश फड़नीस हॉस्पिटल में एडमिट हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है और उन्हें ऑब्जर्व कर रही है। उनको हार्ट अटैक नहीं आया था।
उनकी किसी की चीज़ का इलाज़ चल रहा है। जिसपर मैं अभी कमेंट नहीं करना चाहता।’ खबरों की माने तो Tunga हॉस्पिटल में दिनेश फड़नीस एडमिट है। पहले से अभिनेता काफी बेहतर है। सीआईडी शो के कोस्टार्स भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंच रहे है।
दिनेश इस शो से हुए पॉपुलर
दिनेश के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो 90s के दशक के पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ का हिस्सा थे। इस शो में उन्होंने इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाया था।
आज भी लोगों के दिलों में उनका ये किरदार बसा हुआ है। दिनेश फडनीस कई सालों तक ‘सीआईडी’ शो का हिस्सा रहे है। इसके अलावा दयानंद शेट्टी भी इसी शो में इंस्पेक्टर दया के रोल से लोगों के बीच चर्चित हुए थे।