पता चला बच्चे का नाम
जी हां वहीं सांगा सेज नाम की आईडी से जिसने इस बच्चे की चूजे वाली तस्वीर और जानकारी कल फेसबुक पर शेयर की थी…उसी यूजर ने फिर से उसी बच्चे की तस्वीर शेयर की है जिससे बच्चे का नाम पता चल गया है. बच्चे का नाम डेरेक सी लालचनहिमा है और वो छह सालका है.
माता-पिता के आगे गिड़गिड़ाया बच्चा लेकिन नहीं मानें
जी हां सांगा सेज नाम की यूजर ने जानकारी देते हुए लिखा है कि उसने ग़लती से पड़ोसी के घर के चूजे पर साइकल चढ़ा दी थी जिसके बाद बच्चा हाथ में 10 रुपये लिए चूजे को लेकर अस्पताल पहुंचा. हालांकि चूजा मर चुका था लेकिन बच्चा अपने ममी-पापा के आगे गिड़गिड़ा रहा था. कि वो चूजे को इलाज करवाने के लिए अस्पताल चलें. लेकिन उनके न चलने पर बच्चा खुद अस्पताल पहुंचा.
सांगा सेज ने दी जानकारी
सांगा सेज़ ने उसकी फोटो जो फोटो फेसबुक पर डाली उसे फिर से लोगों ने शेयर, लाइक करना शुरु कर दिया है. सांगा सेज ने जानकारी दी है कि बच्चे को स्कूल में शॉल और फूल देकर सम्मानित किया गया है. सांगा सेज ने लिखा है कि मिज़ोरम में किसी को सम्मान देने की ऐसी ही परंपरा है. बता दें इस शॉल को बहादुरी, मिसाल, अनोखे काम के लिए दिया जाता है जिससे जनता को अच्छा संदेश मिले जो की इस बच्चे ने किया.
मासूम की साइकिल के नीचे आया चूजा, हाथ में 10 रुपये लिए इलाज कराने अस्पताल पहुंचा