गदरपुर : एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह के सख्त निर्देश के बाद गदरपुर शहर में लगातार हो रही चोरियों पर गदरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, जिसमें एक चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.
सब इंस्पेक्टर मदन बिष्ट ने बताया कि शहर में हो रही लगातार छोरियों के बाद गदरपुर पुलिस ने 8 गैस सिलेंडर व इनवर्टर की 8 बेट्रियों के साथ इलियास नाम के एक चोर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है, जिसे सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.
आपको बता दें कि इस पर एसएसपी उधम सिंह नगर इंद्रजीत सिंह ने गदरपुर पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए थे जिसके बाद गदरपुर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक चोर को 8 बैटरी और 8 घरेलू गैस सिलेंडर के साथ धर दबोचा है।