- Advertisement -
चीन ने कोविड पर निर्णायक जीत का दावा कर दिया है। चीन के नेताओं ने कहा है कि उन्होंने कोविड -19 पर निर्णायक जीत दर्ज कर ली है। चीन ने दावा किया है कि कोविड के चलते दुनिया में सबसे कम डेथ रेट चीन में रही।
चीन की पॉली ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी (पीएससी) ने एक बयान जारी कर कहा है कि नवंबर 2022 से कोविड -19 की रोकथाम के लिए किए गए सरकारी प्रयासों और नियंत्रण के लिए बनाए गए मानको का परिणाम है कि चीन में कोविड के प्रति होने वाली प्रतिक्रिया में अंतर आया है।
कमेटी ने अपने बयान में कहा है कि चीन सरकार के प्रयासों से 200 मिलियन लोगों का उपचार किया गया और इनमें से आठ लाख लोग ऐसे थे जो गंभीर रूप से बीमार थे।
- Advertisement -
चीन ने दावा किया है कि अब जब कोविड पर पूरी तरह से जीत दर्ज हो गई है तो देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा और वो फिर से पटरी पर लौटेगी।
आपको बता दें कि दिसंबर में चीन ने राष्ट्रपति शी चिंनफिंग की जीरो कोविड पॉलिसी को अचानक खत्म कर दिया था। इसके बाद कई देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह अनुमान लगाए थे कि चीन मौतों के आंकड़े छिपा रहा है। क्योंकि कुछ विशेषज्ञों ने इस साल चीन में एक मिलियन से अधिक मौतों की आशंका जताई थी।
सतर्क रहने की अपील
राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, दुनिया में बढ़ते संक्रमण और म्यूटेशन के कारण नेताओं ने बेहतर होते हालातों के बावजूद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि चीन टीकाकरण की दर में बढ़ोतरी करेगा और चिकित्सा संबंधी सामग्री की आपूर्ति को मजबूत करेगा।
विशेषज्ञों को है संदेह
चीन के दावों को लेकर विशेषज्ञ सवाल उठा रहें हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि चीन कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करके बता रहा है। वैज्ञानिकों की माने तो चीन में 80 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट आ गई थी। ऐसे में चीन के आंकड़े संदेह पैदा करते हैं।