highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: डॉक्टर की लापरवाही से गई बच्चे की जान, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

cm pushkar singh dhami

दिनेशपुर: दिनेशपुर में डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई है। इस दौरान परिजनों सहित ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा काटा और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में बिना डिग्री वाले लड़के और लड़कियों से काम करवाया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

ऋषिकेश निवासी वंदना सरकार को देर शाम को प्रसव पीड़ा होने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उनको वहां से रेफर कर दिया गया। परिजन आनन-फानन में शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित जीबन ज्योति अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहीं डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।

इस दौरान परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के डॉ. ईश्वर प्रसाद ने कहा कि पेसेंट की तबियत क्रिटिकल थी। काफी कोशिश के बाद भी हम शिशु को नहीं बचा पाए। उधर मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी ने कहा कि घटना मेरे संज्ञान में आई है। इस घटना की गंभीरता से जांच की जायेगी, उसके उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Back to top button