देहरादून: मिड-डे-मिल योजना में शिक्षा विभाग लगातार बदलाव कर कुछ नया करने में जुटा है। अब प्रत्येक सरकारी विद्यालय में हर महीने एक दिन विशेष दावत होगी। विद्यालयों में किचन गार्डन तैयार किया जाएगा। उसी किचन गार्डन में स्कूल के लिए सब्जियां भी उगाई जाएंगी। किचन गार्डन विकसित करने वाले शिक्षकों को राज्य पुरस्कारों में वरियता अंक दिये जाएंगे।
प्रदेश में लगभग 17 हजार से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग स्कूलों में कम होती छात्र संख्या से चिंतित हैं। इसको देखते हुए अब सरकार मिड-डे-मिल को सरकार बच्चों और अभिभावकों को लुभाने के लिए प्रयोग करने की तैयारी में है। उसीके तहत अगले सत्र 2020-21 में बच्चों को अतिरिक्त