
भारत में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं।वहीं कोरोना से जंग लड़ने के लिए सरकार के साथ पुलिस और बूढ़े से लेकर बच्चे भी तैयार हैं। ये सभी कोरोना की रोकथाम के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं साथ ही बच्चे मन के सच्चे भी कोरोना से लड़ने के लिए मदद को आगे हाथ बढ़ा रहे हैं। जी हां बीतेदिन ऋषिकेश में एक बच्ची ने कोतवाली में अपनी जमा पूंजी यानी की गुल्लक पुलिस को दिया जिसमे उसमे 10 हजार रुपये जमा किए थे तो वहीं अब एमपी के रायपुर में दो बच्चे ने ऐसा ही काम किया।
रायपुर के दो बच्चों ने 1770 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए
रायपुर में 9 साल के ऐश्वर्य और 7 साल की बहन वीरा ने अपने गुल्लक में जमा किए 1770 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिए हैं। दोनों रायपुर के तात्यापारा के रहने वाले हैं। बुधवार को इन्होंने अपनी गुल्लक पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी को सौंप दी। थानेदार ने भी बच्चों की बचत को सहायता कोष में जमा करा दिया।