highlightUttarakhand

जून में गैरसैंण में होगा बाल विधानसभा का सत्र, 13 जिलों के बाल विधायक करेंगे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा

गैरसैंण में पांच और छह जून को बाल विधानसभा का सत्र होने जा रहा है। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अनुमति दे दी है। बाल विधानसभा में 13 जिलों के बाल विधायक ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

पांच और छह जून को गैरसैंण में होगा बाल विधानसभा सत्र

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर आयोजित किया जाना वाला बाल विधानसभा का सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा।

ये सत्र पांच और छह जून को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आयोग को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गैरसैंण विधानसभा परिसर में कराने की अनुमति दे दी है।

13 जिलों के 70 बाल विधायक करेंगे प्रतिभाग

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित होने वाले इस बाल विधानसभा सत्र में प्रदेश के हर जिले से बाल विधायक प्रतिभाग करेंगे। इसमें 13 जिलों के 14 से 18 आयु वर्ग तक के 70 बालक-बालिकाएं हिस्सा लेंगे। ये बाल विधायक ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग कराता है आयोजन

राज्य स्तर पर बच्चों को भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था एवं प्रणाली में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए साल 2014 में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से प्लान इंटरनेशनल के सहयोग से बाल विधानसभा का गठन किया गया था। तब से लेकर अब तक बाल विधानसभा का आयोजन किया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button