Rudraprayaghighlight

केदारनाथ पहुंचीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों और कर्मचारियों का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

केदारनाथ पहुंचीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

मुख्य सचिव ने केदारनाथ मंदिर परिसर के सामने बन रहे भवनों का निरीक्षण करते हुए संबंधित एजेंसियों एवं रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार से भवनों के निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। इसके साथ ही जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विकास कार्यों का लिया जायजा

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रेन शेल्टर, मंदाकिनी एवं सरस्वती नदियों के घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूरे क्षेत्र में क्या व्यवस्थाएं और सुविधा दी जाएगी उसकी जानकारी ली। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों एवं कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और संबंधित अधिकारियों को उनका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

डीएम को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव ने डीएम को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कारगर टोकन सिस्टम, जूते चप्पल के रख रखाव की व्यवस्था, जैविक एवं अजैविक कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बता दें कि आगामी 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके चलते गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button