highlightDehradun

नए साल पर मुख्य सचिव ने सीएम धामी से की मुलाकात, वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की भेंट

नए साल के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों और डीजीपी अभिनव कुमार ने मुलाकात की।

मुख्य सचिव और डीजीपी ने सीएम धामी से की मुलाकात

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के साथ मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से नववर्ष के अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भेंट की।

Cm dhami

सभी ने सीएम धामी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने भी सभी अधिकारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कामना की कि नववर्ष में सभी के प्रयासों के साथ प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

नता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में हम सब साहयोगी है। आम जनता के हित में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो इसके लिये हमें जनता से समन्वय तथा योजनाओं को समयबद्धता के साथ धरातल पर उतारने के प्रयासों पर भी ध्यान देना होगा। जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा दायित्व ही नहीं कर्तव्य भी है।

Cm dhami

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button