Big NewsDehradun

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मोबाइल पर हरिकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी

dehradun newsदेहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल कर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत की तहरीर पर हरिद्वार कोतवाली मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने एक संदिग्ध आशिख नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मोबाइल रविवार को उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत के पास था। उसी दौरान अननोन नंबर से मुख्यमंत्री के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी।

प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने तुरंत यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दी। गंभीरता को देखते मुख्यमंत्री ने तत्काल जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने एसएसपी हरिद्वार को तहरीर भेजी।

Back to top button