देहरादून – आज वे लोग अचरज में पड़ गए जिन्होनें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के भीतर के खिलाड़ी को देखा। बैडमिंटन कोर्ट में उनकी सर्विस, चिड़या की गति को भांपकर चपलता से साथ उसे रैकेट के सहार जाल के उस पार धकेल देना। सीएम रावत ने अपने भीतर छिपे उस खिलाड़ी को आज उस वक्त नुमांया किया जब उन्होंने परेड ग्राउण्ड देहरादून में आॅल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिण्टन चैम्पियनशिप में मैच खेलकर प्रतियोंगिता का शुभारम्भ किया और बैडमिंटन कोर्ट पर अपने हाथ आजमाए।
13 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाली इस बैडमिण्टन प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के एक हजार 24 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं भारत के प्रसिद्ध बैडमिण्टन खिलाड़ी चेतन आनन्द, डी.दीजू, टी.रूपेश कुमार, अक्षय देवलकर जैसे नामी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और संजय गुप्ता की युगल जोड़ी और उत्तराँचल स्टेट बैडमिण्टन एसोशिएशन (यूएसबीए) के अध्यक्ष अशोक कुमार तथा राजेश निझौन की युगल जोड़ी के बीच खेला गया।
उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं श्री संजय गुप्ता की युगल जोड़ी ने 21-17 से जीता। उसके उपरान्त चेतन आनन्द एवं डी दीजू की युगल जोड़ी एवं टी.रूपेश कुमार तथा अक्षय देवलकर की युगल जोड़ी के मध्य शो मैच खेला गया जिसमें चेतन आनन्द एवं डी.दीजू ने 21-18 से मैच जीता।