देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ जिले के नाचनी और चमोली जिले के गोविं दघाट क्षेत्र में आई आपदा की जा नकारी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रभावितों को किसी तरह समस्याएं नहीं आने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है। पिथौरागढ़ डीएम ने बताया कि तिमतिया बोरा गांव में एक की मौत और एक गंभीर घायल है। जबकि राय बजेटा गांव में 3 घर मलबे की चपेट में आ गया। राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। प्रभावितों को प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगहों पर रखा गया है।