Haridwarhighlight

हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ सिंह रावत, मां गंगा का किया पूजन, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार को हरिद्वार भ्रमण पर है। उन्होंने आज सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से कार से हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया। जिसके बाद वह हरकी पैड़ी पर पहुंचे और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां गंगा से राज्य के विकास और कोरोना संक्रमण के जल्द से जल्द छुटकारा पाने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने मां गंगा से राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री कुम्भ मेले में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Back to top button