देहरादून। उत्तर प्रदेश में कानपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही दुर्घटनाग्रस्त हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस में अब तक मृतकों की संख्या 115 हो गई है। जबकि अब तक 76 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 150 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद कुछ कोच पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगतो की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।