

देहरादून : इंडियन आइडल-12 के विजेता चंपावत निवासी पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को बधाई देते हुए कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में इंडियन आइडल का फिनाले हुआ जिसमे चंपावत निवासी पवनदीप राजन ने ट्रॉफी अपने नाम की। पवनदीप को एक कार और 25 लाख रुपये इनाम में दिए गए। वहीं अब उत्तराखंड सरकार ने इनाम के तौर पर पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाए जाने की घोषणा की।