देहरादून- भारत सरकार के संयुक्त सचिव सत्यव्रत साहू ने स्वच्छ भारत मिशन में उत्तराखण्ड में मिशन की प्रगति की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की उपलब्धि 2 साल में 70 प्रतिशत से बढ़कर 97 प्रतिशत हो गई है। जबकि पूरे भारत का औसत अभी 60 फीसदी ही है। केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि,’ आशा है कि मिशन के दूसरे चरण में सोलिड लिक्विड वेस्ट मेनेजमेंट में भी उत्तराखण्ड का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
वहीं उत्तराखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सभी की सामूहिक भागीदारी से उत्तराखंड तेरहवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया हैं। वहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा प्रदेश ओडीएफ हो जाएगा। हमारा राज्य खुले में शौच के अभिशाप से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।