Udham Singh Nagar

कोरोना से जंग : किच्छा में मुख्यमंत्री आपदा राहत सामग्री गरीबों के घर-घर पहुंचेगी

Breaking uttarakhand newsकिच्छा (मोहम्मद यासीन) : देश भर में विगत 22 मार्च से लॉकडाऊन लागू किया गया है जो की 14 अप्रैल तक रहेगा। वहीं लॉकडाउन के चलते  गरीब और असहाय लोग 2 वक्त की रोटी तक के लिए मोहताज हो गये हैं। उनके पास न तो काम है और न ही पेट भरने के लिए पैसा। ऐसे में कई सामाजिक संगठन, पुलिस औऱ जनप्रतिनिधि इनके लिए मसीहा साबित हो रहे हैं। उत्तराखंड में कई ऐसे बेबस, बेसहारा गरीब भी हैं जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं हैं।

वहीं उनके लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत सामग्री पैकेटों को किच्छा तहसील क्षेत्रान्तर्गत राजस्व उपनिरीक्षक मीनाक्षी गोस्वामी और तनुजा बोरा द्वारा महाराजपुर क्षेत्र में बंटवाया गया। तनुजा बोरा ने खबर उत्तराखण्ड को बताया कि राहत पैकेट उन गरीबों में वितरित किये जायेंगे जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं।

Back to top button