highlightNainital

नैनीताल ब्रेकिंग : प्रमुख वन संरक्षक और नैनीताल DFO को अवमानना नोटिस जारी

Chief Conservator of Forests Rajiv Bharatri

नैनीताल- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व में जारी किये गए आदेशों का अनुपालन नहीं करने पर राज्य के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी व डीएफओ नैनीताल बिजुलाल टीआर को अवमानना का नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने का आदेश दिया गया है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई।

आपको बता दें कि नैनीताल के राजभवन निवासी महेंद्र सिंह घिल्डियाल ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने एक साल पहले वन विभाग को आदेश दिया था कि कर्मचारियों की समस्त सेवाओं को जोड़कर उन्हें सेवानिवृत्ति के समस्त लाभ और पेंशन दी जाये. वन विभाग ने अभी तक न तो रिटायरमेंट के समस्त लाभ दिए और ना ही पेंशन जारी की. वन विभाग ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नहीं किया. आज हुई सुनवाई में हाइकोर्ट ने राज्य के प्रमुख वन संरक्षक सहित नैनीताल वन प्रभाग के डीएफओ को अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Back to top button