मामला मिज़ोरम का है जहां एक छोटे बच्चा साइकिल चला रहा था. इस दौरान ग़लती से उसकी साइकिल के नीचे छोटा चूजा आ गया और इस घटना पर बच्चे को बहुत दुख हुआ. बच्चे के पास जितने भी पैसे थे उनको इक्कट्ठा कर बच्चा चूजे को लेकर अस्पताल पहुंचा. इस बच्चे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
हाथ मे दस रुपये लिए पहुंचा अस्पताल
तस्वीर में देख सकते हैं कि बच्चा कितनी मासूमियत से चूजे को हाथ में पकड़े है और दूसरे में 10 रुपये का नोट है. आपको बता दे फेसबुक पर सांगा सेज़ नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट में इस बच्चे की कहानी बताई. उनके पोस्ट को 65 हज़ार लोग शेयर कर चुके हैं अब तक. 88 हज़ार रिऐक्शन आए हैं पोस्ट पर.