Big NewsChamoli

भूस्खलन की भेंट चढ़ा प्राथमिक विद्यालय छिनका का भवन, एक कमरे में पढ़ रहे बच्चे

प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर से भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच लगातार हो रही भारी बारिश के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिनका का विद्यालय भवन भूस्खलन की भेंट चढ़ गया।

भूस्खलन की भेंट चढ़ा प्राथमिक विद्यालय छिनका का भवन

भारी बारिश के बाद गोपेश्वर के दशोली विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिनका का विद्यालय भवन भूस्खलन की भेंट चढ़ गया। स्कूल के कमरों की दीवार निर्माणाधीन सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिस कारण कक्षा-कक्ष मलबे से भर गए हैं।

खतरे के बीच एक कमरे में पढ़ रहे बच्चे

स्कूल के कई कमरे क्षतिग्रस्त होने के बाद भी स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भूस्खलन से विद्यालय भवन पर खतरा बना हुआ है।

इसके बावजूद स्कूल में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। स्कूल का बरामदा और एक कक्ष सही हालत में हैं। बच्चों की कक्षाएं यहीं संचालित की जा रही हैं। बता दें कि स्कूल में 43 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

विद्यालय में हर वक्त खतरा ही खतरा

मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय भवन की दीवार गिरने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। तो वहीं लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण विद्यालय में हर वक्त खतरा ही खतरा है।

विद्यालय में निर्माणाधीन सड़क का पानी और मलबा बहकर आ रहा है। जिस से किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है। स्कूल का एक ही कक्ष ठीक है लेकिन उस पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बच्चों का ऐसे कक्ष में पढ़ना खतरे से खाली नहीं है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button