Dehradunhighlight

कपिल शर्मा के शो पर छाया उत्तराखंडी लोक गीत, लोगों ने जमकर की तारीफ

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कपिल शर्मा शो में उत्तराखंडी लोक गीत गूंजा। गाने पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। कपिल के शो पर शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची थी। शो में पिथौरागड़ निवासी आईटीइीपी के जवान अनिल सिंह पानू जो और लोक गायक गोविंद दिगारी पहुंचे थे। शो में कपिल लोगों से उनकी राय पूछ रहे थे। इस दौरान अनिल सिंह पानू ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वो अपने देश की रक्षा के लिए हर पल सर्तक औा सावधान रहते हैं। उन्होंने बताया कि बॉर्डर में जवान उनके शो को काफी पसंद करते हैं।

इस दौरान लोक गायक गोविंद दिगारी का परिचल भी कराया। पानू ने बताया कि दोनों पिथौरागढ़ से शो पर पहुंचे हैं। इसके बाद गोविंद दिगारी ने एक उत्तराखंडी लोक गीत लोगों को सुनाया, जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। शो में मौजूद आयुष्मान खुराना और पूरी स्टार कास्ट ने उत्तराखंडी गाने की जमकर तारीफ की।

Back to top button