DehradunBig News

छठ पूजा पर आतिशबाजी और DJ संचालन प्रतिबंधित, पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

छठ पूजा के अवसर पर आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए दून पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया गया है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने डीजे संचालन और आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित की है।

छठ पूजा पर आतिशबाजी और DJ संचालन प्रतिबंधित

देहरादून पुलिस ने छठ पूजा के लिए यातायात योजना जारी की है। इसके अलावा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भगदड़ की आशंका को देखते हुए डीजे चलाने और आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबदनी और नेहरू कॉलोनी जैसे इलाकों में नदी और घाटों के किनारे पूजा-अर्चना की जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 27 और 28 अक्टूबर के लिए यातायात योजना जारी की है।

आसन नदी के लिए पार्किंग सुविधा

  • सुभारती कॉलेज पार्किंग
  • उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास घाट पर
  • नंदा की चौकी पेट्रोल पंप के पास
  • आसन नदी के तट पर

सेलाकुई के लिए पार्किंग

नदी किनारे खाली स्थान पर

मालदेवता के लिए पार्किंग

मालदेवता, रायपुर और बालावाला से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

मालदेवता रोड

चंद्रबदनी के लिए पार्किंग

आईएसबीटी, क्लेमेंट टाउन और मोहब्बेवाला क्षेत्र के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

चंद्रबदनी हाट बाजार ग्राउंड

डाइवर्जन व्यवस्था

  • देहरादून से सहसपुर और विकासनगर जाने वाले वाहनों के लिए रूट-रांघडवाला तिराहा से दरू चौक होते हुए बडोवाला होकर सिंधनीवाला तिराहा होते हुए धुलकोट से अपने गंतव्य की और भेजा जायेगा।
  • देहरादून शहर से नन्दा की चौकी छठ पूजा मे शामिल होने वाले श्रद्वालु के लिए रूट- रांघडवाला तिराहा से प्रेमनगर चौक होकर नन्दा की चौकी स्थल।
  • भाऊवाला से प्रेमनगर जाने वाले वाहनों के लिए रूट- सुद्वोवाला चौक-बालाजी धाम कट-ठाकूरपुर रोड -प्रेमनगर चौक से अपने गंतव्य के लिए।
  • बिधोली से प्रेमनगर जाने वाले वाहनों के लिए रूट- नन्दा की चौकी -सुद्वोवाला चौक से बालाजी धाम कट होते हुए ठाकूरपुर रोड होकर प्रेमनगर चौक से अपने गंतव्य के लिए।
  • प्रेमनगर से झाझरा,सुद्वोवाला और विधोली जाने वाले वाहनों को ठाकुरपुर रोड – बालाजी धाम से होते हुए भेजा जायेगा।
  • धूलकोट तिराहा से भारी वाहनों का सिंघनीवाला की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो बडोवाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
  • नन्दा की चौकी प्रेमनगर क्षेत्र मे ट्रैफिक का दबाव होने पर आवश्यकता अनुसार स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जा सकता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button