National

प्यार में मिला धोखा, तो प्रेमिका के नाम से लिख दी एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी

Breaking uttarakhand news

कहते हैं प्यार में सब जायज है और प्यार में इंसान कभी कभी इतना डूब जाता है कि उसे अपने भी नहीं दिखाई देेते। और अगर बात करें प्यार में धोखा खाने की तो प्यार में मार खाए युवक युवती तो इस हद तक चले जाते हैं कि एक दूसरे की जान तक ले लेते हैं। लेकिन अंबाला से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप सोचेंगे की प्रेमी ने ये कैसा बदला लिया। जी हां दरअसल प्यार में धोखा खाए एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से बदला लने के लिए उसके नाम का इस्तेमाल कर अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। आरोपी 48 घंटे में पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वहीं इसके बाद पुलिस ने पीसी कर आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि की और बताया कि आखिर आरोपी ने ऐसा क्यों किया। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी का नाम विशाल है औऱ आरोपी को अंबाला के विजयरत्न चौक से गिरफ्तार किया गया है। अंबाला डीएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवक OLX पर ठगी का शिकार हो चुका है और जिन लोगों ने इसे ठगा था। उन्होंने खुद को आर्मी से संबंधित बताया था।

डीएसपी ने जानकारी दी कि आरोपी ने ये धमकी भर पत्र एक महिला के नाम से लिखा था जो कि इसकी प्रेमिका था। पुलिस ने बताया कि प्यार में धोखा मिलने पर इसने बदला लेने की नियत से पत्र में महिला का नाम लिखा था। फिलहाल पुलिस इससे धमकी भरे पत्र की असली कॉपी और अन्य पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं। वहीं अब आरोपी अपने किए पर शर्मिंदा है। आरोपी  का कहना है कि बदला लेने के लिए उसके मन में जो आया उसने किया लेकिन उसे चिट्ठी को पोस्ट करने केबाद एहसास हुआ कि वो बहुत बड़ी गलती कर गया.

Back to top button