Uttarakhand : युवा संवाद में बोले स्वास्थ्य मंत्री, पहाड़ों में नहीं हैं डॉक्टरों की कमी, अब ज्यादा हो गए हैं डॉक्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युवा संवाद में बोले स्वास्थ्य मंत्री, पहाड़ों में नहीं हैं डॉक्टरों की कमी, अब ज्यादा हो गए हैं डॉक्टर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
युवा संवाद में बोले स्वास्थ्य मंत्री, पहाड़ों में नहीं हैं डॉक्टरों की कमी, अब ज्यादा हो गए हैं डॉक्टर

चढ़दी कला टाइम टीवी (Chardikla time tv conclave) के 18 साल पूरे होने पर देहरादून में 17 अगस्त को ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के डिजिटल पार्टनर khabar uttarakhand रहे। राज्य में चिकित्सकों में कमी पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले राज्य में डॉक्टर अब ज्यादा हो गए हैं।

पहाड़ों में नहीं है MBBS डॉक्टरों की कमी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ों में MBBS डॉक्टरों की कमी नहीं है। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि अगर आप देर शाम शाम भी धारचूला चिकित्सालय में फोन करेंगे तो वहां पर भी एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध होंगे। मंत्री ने कहा पहाड़ों से लेकर शहरों तक डॉक्टर उपलब्ध हैं।

उत्तराखंड देश का पहला राज्य हैं जहां सबसे अधिक MBBS डॉक्टर : मंत्री

मंत्री ने आगे कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य हैं जहां सबसे अधिक MBBS डॉक्टर हैं। उत्तराखंड में अगर कमी है तो वो है स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की। मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि हाल पफिलहल में उत्तराखंड में 500 स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी है।

2027 तक दूर हो पाएगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी : मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि ये हाल सिर्फ उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि देशभर का है। देशभर में इस समय स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी है। धन सिंह रावत ने दावा किया कि 2027 तक उत्तराखंड में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: युवा संवाद में बोले हरदा, कांग्रेस ने दिया था सबसे अधिक रोजगार, बस ढोल नहीं पिटवा पाया

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।