देहरादून: चारधाम आने की हर किसी की इच्छा होती है, लेकिन बहुत सारे लोग अलग-अलग कारणों से चारों के दर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों को इस बार से घर बैठे ही चारों धामों के दर्शन हो सकेंगे। भगवान बद्री विशाल, केदारनाथा धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री की आरती और विशेष पूजा का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
श्रद्धालु अब चारधाम समेत प्रदेश के दूसरे और प्रमुख मंदिरों का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। सुबह और शाम के वक्त होने वाली आरती का सीधा प्रसारण किया जाने की तैयारी है। इसके लिए रिलायंस जिओ डिजिटल सभी व्यवस्थाएं जुटाएगा। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत प्रदेश के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों का लाइव दर्शन करने के लिए जिओ ने सरकोर को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। जीओ डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा।