देहरादून : उत्तराखंड में चार धाम यात्रियों उत्तराखंड से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खोलने पर सरकार विचार कर रही है। जी हां इसके संकेत सीएम ने दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यात्रा को शुरू करने को लेकर भी कई तरह के सुझाव आ रहे हैं। सीएम ने बताया कि एक सुझाव ये भी आया है कि जो कोराना वायरस को मात दे चुके हैं उनके लिए यात्रा शुरू की जाएं, जिस पर विचार चल रहा है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि जिनके अंदर कोराना वायरस होने के चलते एंटी बाॅडी डेवलप हो चुकी है उन्हें यात्रा कराने के लिए विचार किया जा रहा है। इसलिए सोच विचार कर इस पर निर्णय लिया जाएगा।