Uttarkashi : उत्तरकाशी की 8 जिला पंचायत सीटों में पूर्व के आरक्षण में हुआ बदलाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी की 8 जिला पंचायत सीटों में पूर्व के आरक्षण में हुआ बदलाव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breakinh uttarakhand news

Breakinh uttarakhand newsउत्तरकाशी : हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों के 89 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. पहले चुनाव की तारीख 6 अक्टूबर थी जिसे बदलकर आज 5 अक्टूबर कर दिया गया है. चुनाव का परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित होंगे. आपको बता दें कि प्रदेश में 43.11 लाख मतदाता 66399 पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। चुनाव के लिए इन जिलों में 8051 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 9856 मतदान स्थल होंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिूसचना जारी होने के साथ ही संबंधित जिलों में चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है. लेकिन आरक्षण को लेकर एक बाऱ फिर बदलाव किया गया है. जनपद उत्तरकाशी की आठ जिला पंचायत सीटों में पूर्व के आरक्षण में बदलाव हुआ। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर पंचायती राज निदेशक ने प्रत्यावेदन पर की थी सुनवाई।

1, भंकोली अनु जाति महिला की जगह अनारक्षित
2, मथालि महिला की जगह अनारक्षित
3, भंडारसिउँ अनारक्षित की जगह महिला
4,कुथनौर महिला की जगह अनु जाति महिला
5, मानपुर अनारक्षित की जगह महिला
6,नानाई मोरी ओ बी सी महिला की जगह ओ बी सी
7, आराकोट ओ बी सी की जगह ओ बी सी महिला
8, दख्याट गाँव महिला की जगह अनारक्षित

Share This Article