Udham Singh Nagar : चाणक्य लॉ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चाणक्य लॉ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उधम सिंह नगर में चाणक्य लॉ कॉलेज में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर दीपक्षी जोशी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियां परिसर में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि नैनीताल के कुलपति केएस राणा, चाणक्य लॉ कालेज के चेयरमैन एसपी सिंह, प्रबंधक रविंद्र सिंह बिष्ट, कालेज की प्राचार्य दीपाक्षी जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कालेज के चेयरमैन एसपी ने कहा कि यह कालेज के लिये गर्व का विषय है कि कालेज 2009 से लगातार हर वर्ष वार्षिकोत्सव समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। महिला सशक्तिकरण पर आधारित वार्षिकोत्सव समारोह की खूब प्रशंसा हुई। इस मौके पर कमलेश अवस्थी ,सलीम अहमद, अनिल कुमार, तनिमा शोमे, निशि शर्मा, यशी कुंवर, रुचि मित्तल, अनकिया गर्ग, सरिता, अनुज सिकदर, आदि लोग मौजूद थे

Share This Article