रुड़की: हाल ही में भाजपा से निकाले गए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर लोगों में भी खासी नाराजगी है। चैंपियन वैसे तो अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनकी ही विधानसभा में एक गांव ऐसा भी है, जहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुहार लगाई है।
विवादों के चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह की विधानसभा खानपुर के मोहनपुरा ढंडेरा गांव और गोल भट्टा के ग्रामीण गंदगी के बीच रहकर सांस लेने को मजबूर हैं। गंगदी से लोगों को घुटन होने लगी है। गांव में जलभराव की समस्या आज से नहीं, बल्कि पिछले 25 सालों से चली आ रही है। चैंपियन पिछले कई सालों से खानपुर विधानसभा के विधायक हैं। चुनाव में उन्होंने हर बार ग्रामीणों से जलजमाव की समस्या का समाधान करने का वायदा करते थे। ग्राम प्रधान भी हर बार विधायक से काम करने का दावा करता रहा, लेकिन गांव में जलजमाव की समस्या आज तक दूर नहीं हुई।
गोल भट्टा के लोग जलभराव को लेकर बहुत परेशान हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से भी कई बार गुहार लगाई। लेकिन, उनकी समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम एक ज्ञापन भेजा है, जिससे इन्हें इस विकराल समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्या जल्द दूर हो जाएगी।