सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए किये गये कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों के संबंध में आयोजित बैठक में भाग लिया।
जिसमें सीएम धामी ने कहा कि चंपावत जिसे मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा है वो ना केवल उत्तराखंड बल्कि सभी हिमालयी राज्यों के लिए आर्दश बनेगा।
सभी हिमालयी जिलों के लिए भी आर्दश बनेगा चंपावत
मंगलवार को सचिवालय में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चंपावत को “आदर्श जनपद चम्पावत” के रूप में विकसित किये जाने हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सीएम धामी ने भी प्रतिभाग किया।
जिसमें सीएम धामी ने कहा कि चंपावत को मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा है। जो कि ना केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि सभी हिमालयी राज्यों के लिए एक आदर्श बनेगा।
चंपावत में विकास के लिए दिए निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि चंपावत जिले के विकास के लिए किए जा रहे इनोवेटिव प्रोजेक्टस देश के सभी हिमालयी राज्यों के लिए गाईडलाईन की तरह का काम करेंगी।
इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के साथ ही सभी सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स को निर्देश दिए कि अब तक हुए डॉक्यूमेन्टेशन को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा जाए। इसके साथ ही उन्होंने चंपावत में हो रहो कार्यों पर निरन्तर निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
Climate Adaptive Agriculture पुस्तिका का किया विमोचन
सीएम धामी ने Climate Adaptive Agriculture पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस पुस्तिका को मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा चंपावत में जाकर तैयार किया गया है।
इसे चंपावत की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकास की संभावना, साइंस एवं टेक्नोलॉजी के आधार पर विकास की संरचना के आधार पर तैयार किया गया है।
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर विकसित किए जाएंगे ऑनलाइन डैशबोर्ड
सीएम धामी ने चंपावत की विभिन्न भौगोलिक स्थिति पर आधारित ऑनलाइन डैशबोर्ड के साथ ही चंपावत के अंतर्गत चल रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर आधारित ऑनलाइन डैशबोर्ड का भी अवलोकन किया। जिसके बाद सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में भी इसी तरह के ऑनलाइन डैशबोर्ड बड़े स्तर पर विकसित किए जाएंगे।