

चंपावत के टनकपुर में घर छुट्टी आए आसाम राइफल का जवान शारदा नदी में डूब गया और लापता हो गया। जवान का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार को अनहोनी की आशंका है और वो परेशान हैं। जवानकी खोज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम बनबसा के गढ़ीगोठ निवासी आसाम राइफल का जवान नवीन जोशी(45) इन दिनों अवकाश में घर आया है। सोमवार देर शाम शारदा नहर किनारे अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तभी अनियंत्रित होने की वजह से नवीन जोशी व गढ़ी गोठ ग्राम के ही हर्ष बहादुर चंद शारदा नहर में गिर गए। नहर में गिरने के बाद लापता जवान का दोस्त हर्ष बहादुर चंद तैरकर कुछ दूरी पर सकुशल बाहर आ गया। जबकि आसाम राइफल जवान नवीन जोशी पानी तेज बहाव में लापता हो गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि जवान की तलाश की जा रही है।