ChampawatUttarakhand

चंपावत: वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, बेटी ने जताई हत्या की आशंका, मुकदमा दर्ज

चंपावत जनपद के बाराकोट ब्लॉक के सिमलटुकरा में बीते पांच मार्च को एक वृद्ध व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क किनारे मिला था। जिसके बाद वृद्ध को ग्रामीणों द्वारा लोहाघाट अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद लोहाघाट पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

हत्या की आशंका पर बेटी ने थाने में दी तहरीर

वृद्ध व्यक्ति की पहचान मदन सिंह निवासी बाराकोट चंपावत के रूप में हुई है। मदन सिंह की बेटी सरिता ने शनिवार को लोहाघाट थाने में अपने पिता की हत्या होने की आशंका जताते हुए गांव के ही कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है। लोहाघाट थाना के एसओ खत्री ने कहा की तहरीर पर लोहाघाट पुलिस ने आज अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

इसके साथ ही पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों के शांति भंग की आशंका को देखते हुए चालान भी किए हैं। लोहाघाट थाना के एसओ खत्री ने बताया की मृतक की बेटी की तहरीर के बाद मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पता लगाया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button