Big News : उत्तराखंड : बुजुर्ग बोला 'I Like No' तो SDM बोले तमीज से बात करो, मीटिंग छोड़कर भागे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : बुजुर्ग बोला ‘I Like no’ तो SDM बोले तमीज से बात करो, मीटिंग छोड़कर भागे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

चंपावत के टनकपुर तहसील क्षेत्र में पूर्णागिरी मार्ग स्थित किरोड़ा नाले में रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से खनन कराने की तैयारी को लेकर  प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई बैठक में थ्वालखेड़ा और गैंडाखाली के ग्रामीण एकजुट होकर खनन के विरोध में उतर आएं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शासन व प्रशासन द्वारा किरोड़ा नाले में जबरन खनन शुरू कराया जाता है। तो वह उसका पुरजोर विरोध करेंगे, विरोध के चलते एसडीएम को मीटिंग छोड़ कर जाना पड़ा|

टनकपुर शारदा क्षेत्र में रिवर ट्रेनिंग के तहत किरोड़ा नाले में खनन शुरू कराने को लेकर नायकगोठ, थ्वालखेड़ा व गैड़ाखाली के ग्रामीणों के साथ एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई, किरोड़ा नाले से खनन शुरू कराने की सूचना के बाद थ्वालखेड़ा और गैंडाखाली के ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने बैठक में मौजूद एसडीएम टनकपुर से किसी भी सूरत में नाले से खनन शुरू ना होने देने की बात कहीं, ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2018 में अभी प्रशासन द्वारा नाले से खनन शुरू कराने की पहल की गई थीं जिस पर उस समय भी ग्रामीणों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था, जिसके बाद नाले से रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से होने वाले खनन को रोक दिया गया था।

वहीं ग्रामीणों के साथ बैठक करने पहुंचे एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती ने बताया कि  रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से किरोड़ा नाले से होने वाले खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया हैं जिसकी रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारी को भेज दी जाएगी।

Share This Article