सीएम पुष्कर सिंह धामी भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकत की और सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में फीड बैक लिया।
महिलाओं से ली कार्यों के बारे में जानकारी
सीएम धामी ने डेरी प्रोडक्ट प्रोसेसिंग यूनिट में कार्यरत स्थानीय महिलाओं से भी मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के अंतर्गत हमारी सरकार वैश्विक स्तर पर नई पहचान दे रही है।