Champawathighlight

चंपावत : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में, जाँच के लिये किया प्रेरित

Badrinath

टनकपुर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने से संक्रमित हो रहे हैं तो कुछ अपनी लापरवाही के चलते। कई लोगों को लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने से परहेज कर रहे हैं जिससे भयानक परिणाम सामने आ रहे हैँ। वहीं चंपावत के नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है l दो दिन में सिर्फ टनकपुर में ही 14 मामले सामने आने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है l आज पुलिस प्रशासन ने माइक के द्वारा कोरोना की जांच के लिए शुक्ला गली में अलाउंस कर लोगो से जांच की अपील की, लेकिन लोगो ने पुलिस की अपील पर कोई तबज्जो नही दी। उल्लेखनीय है कि इसी जगह पर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। पुलिस की अपील का असर न होने पर प्रशासनिक अमला दल बल के साथ उपरोक्त स्थल पर पहुँच गया। काफी समझाने के बाद लोग जांच के लिए संयुक्त चिकित्सालय को रवाना हुए। हैरानी की बात है कि कोरोना के बचाव के लिये तमाम तरह के अभियान व अपील जारी करने के बाद भी लोगो मे जागरूकता आती नजर नही आ रही है l जिसके फलस्वरूप कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं l

Back to top button