चमोली : पहाड़ों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मैदानी इलाकों में रात से बारिश का दौर शुरु हुआ और सुबह भी जारी रहा। वहींदिन में हल्की धूप खिली जिससे लोगों के चेहरे खिले। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में आधी रात से बर्फबारी हो रही है। औली हेमकुंड साहिब बद्रीनाथ में बीती रात से जम कर बर्फबारी हो रही है। कई फीट बर्फ चमोली में गिरी। पहाड़ी जिलों में हो रही बर्फबारी से निचले इलाको में भारी ठंड बढ़ गई है। पूरा जोशिनाथ शीतलहर की चपेट में आ गया है। वहीं बता दें कि हिम क्रीड़ा स्थल औली में रात से ही बर्फबारी होने से पर्यटकों के चहरे खिलें। मसूरी में पर्यटकों को बर्फबारी होने का इंतजार है।
बता दें कि औली में हुई बर्फबारी से पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने ओली पहुंच रहे हैं। बर्फबारी होने से स्थानीय काश्तकारों के चेहरे खिल चुके हैं। बर्फबारी होने से सेब की पैदावार अच्छी होने की संभावना है। वहीं बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों की भी रोजगार मिलेगा। बता दें की दिसम्बर के अंतिम समय में बर्फबारी के नहीं होने से पर्यटकों में नए साल के जश्न में थोड़ी मायूसी जरूर थी लेकिन अब अच्छी बर्फबारी होने से एक बार फिर पर्यटकों के चहरे मै खुशी दिखाई दे रही है।