ChamoliBig News

छात्रों से कार धुलवाना शिक्षक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

चमोली जिले के थराली ब्लॉक में तैनात एक सहायक अध्यापक को छात्रों से निजी कार धुलवाना महंगा पड़ गया। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

स्कूल के बच्चों से अपनी निजी कार धुलवाना पड़ा भारी

जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा चमोली, धर्म सिंह रावत ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार, थराली में कार्यरत सहायक अध्यापक घनश्याम तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में वह विद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपनी निजी कार धुलवा रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, इस घटना से विभाग की छवि धूमिल हुई है और शिक्षक पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। विद्यालय अवधि में छात्रों से निजी कार्य कराए जाने के कारण पठन-पाठन कार्य बाधित हुआ, जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली का गंभीर उल्लंघन है।

प्राथमिक शिक्षा थराली कार्यालय से किया संबद्ध

धर्म सिंह रावत ने बताया कि निलंबन अवधि में संबंधित शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस दौरान उनकी दैनिक उपस्थिति वहीं दर्ज होगी और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ना प्रतिबंधित रहेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button