Chamolihighlight

नवनियुक्त SP सुरजीत पंवार ने संभाला पदभार, बताया चमोली के लिए विज़न और मिशन

चमोली के नवनियुक्त एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने 30 अक्टूबर को पदभार संभाल लिया है। पुलिस कार्यालय में मीडिया से भेंट कर उन्होंने अपने कार्य की प्राथमिकताओं और विज़न को साझा किया।

चमोली SP ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

  • एसपी सुरजीत ने कहा हमारी पहली प्राथमिकता है कि जो अभी ग्रीष्मकालीन यात्रा चल रही है, नवंबर माह में बची हुई यात्रा को सकुशल और सुरक्षित पूरा करवाएं। वहां भीड़ नियंत्रण सही ढंग से हो सके और जो लास्ट में VVIP मूवमेंट होता है, उसको सुरक्षित रूप से हम लोग संपन्न करा सकें। इसके बाद, एसपी मे सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल शीतकालीन यात्रा को भी सुरक्षित रूप से संपन्न कराने पर जोर दिया जाएगा, ताकि जोशीमठ और पांडुकेश्वर जैसे क्षेत्रों में भक्तों की यात्रा सुरक्षित हो सके।
  • एसपी ने कहा पहाड़ी जनपद होने के कारण आपदा प्रबंधन प्राथमिकताओं में चमोली सबसे ऊपर है। इसकी दृष्टिगत भी हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपने अधिकाधिक बल को इसमें प्रशिक्षित करा सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित बल, जिसमें SDRF/ NDRF/ DDRF और जनपद के आपदा मित्र भी शामिल हैं, उन सभी संसाधनों का बेहतरीन इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा।

नंदा राजजात यात्रा के संबंध में जल्द लिया जायेगा फीडबैक

  • 2026 में होने वाली नंदा राजजात यात्रा के संबंध में एसपी ने कहा कि वह जल्द ही तैयारियों का फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि “मैं 2013 में नंदा राजजात का नोडल ऑफिसर रहा हूं। अपने पूर्व अनुभवों के आधार पर इसमें देखेंगे कि वर्तमान में तात्कालिक रूप से और दीर्घकालिक रूप से क्या प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।” आवश्यक संसाधनों की पहचान कर उच्चाधिकारियों और शासन को अवगत कराया जाएगा।
  • एसपी ने कहा आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्य और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

नशे के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

  • एसपी ने आगे कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने और इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने पर ज़ोर रहेगा।
  • एसपी ने कहा जनपद की जटिल भौगोलिक संरचना को देखते हुए, सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा। दुर्घटनाओं पर त्वरित रेस्पॉन्स सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
  • एसपी ने कहा अपराध नियंत्रण और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि पुलिस की साझीदार बनकर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाए रखने में अपना सक्रिय योगदान दें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button