ताजा मामला चमोली जिले के नारायणबगड़ सोमवार देऱ शाम का है, जहां एक बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। इससे बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश शुरु कर दी है लेकिन एक परिवार से उनकी बेटी छिन गई जिसे कोई वापस नहीं ला सकता है।
प्रधान की बेटी को गुलदार ने बनाया निवाला
मिली जानकारी के अनुसार गैरबारम गांव के प्रधान की 12 साल की बेटी दृष्टि सोमवार देर शाम गौशाला से वापस आ रही थी, तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमला करते देख लोगों ने इसके बाद शोर मचाया और गुलदार मौके से भाग गया लेकिन तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं बच्ची को निवाला बनाने के कुछ ही घंटों बाद तेंदुए ने फिर एक य़ुवक के घर में हमला किया लेकिन वो किसी तरह बच गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस क्षेत्र में गुलदार का ये तीसरा हमला है। लोग दहशत में हैं और कई बार वन विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं और सरकार से गुलदार को मारने की मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।
जानकारी मिली है कि इससे पहले गुलदार ने भ्याड़ी गांव में एक चार साल के बच्चे को निवाला बनाया था। लोगों की मांग है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़कर मार दिया जाए।