Chamolihighlight

चमोली के देवराडा गांव को फिर मिल सकता है गांव का दर्जा, HC का बड़ा आदेश

चमोली जिले के थराली तहसील के देवराडा गांव के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार रंग लाई है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी हरीश सती ने इस मामले को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया।

देवराडा गांव को फिर मिल सकता है गांव का दर्जा

बता दें देवराड़ा गांव को नगर पंचायत थराली में शामिल किए जाने के बाद से यहां के लोग नाराज थे। ग्रामीणों का कहना था कि नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। गांव के लोगों ने अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए लोकसभा और नगर पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार तक किया। जनप्रतिनिधियों के न होने से गांव में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए थे।

HC ने सरकार से मांगा जवाब

मामले को लेकर राज्य आंदोलनकारी हरीश सती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सरकार को छह महीने के भीतर इस प्रकरण का निपटारा करने और अदालत में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। अदालत के इस फैसले से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब उन्हें फिर से गांव का दर्जा मिलेगा।

Chamoli Devrada Village

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button