Big NewsChamoli

चमोली ब्रेकिंग : टनल से शव मिलने का सिलसिला जारी, 2 और बरामद, कुल 52 की मौत

CHAMOLI APDA

चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन टनल एवं रैणी में जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन औऱ जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया घटनास्थल की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीं बता दें कि टीमों का रेस्क्यू जारी है। टनल के साथ ही नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है। टनल में 35 से 40 लोगों के फंसे होने की खबर है जिसमे से 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। टनल के बाहर लापता लोगों के परिजना नजरें ग़ड़ाए हुआ हैं। उनको उम्मीद है कि उनके अपने टनल के अंदर जिंदा होंगे लेकिन जैसे जैसे शव बरामद हो रहे हैं वैसे वैसे लोगों की उम्मीदें टूट रही है। टीमें अपना काम पूरी मेहनत के साथ कर रही है ताकि किसी की जिंदगी बचा सके।

मिली जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि को लगभग 1.30 बजे एक शव और सोमवार सुबह 7 बजे 01 अन्य शव तपोवन टनल के अंदर से बरामद हुआ। टनल के अंदर से अब तक 8 शव बरामद किए गए हैं। वहीं इसके बाद आपदा मे मरने वालों की संख्या 52 हो गई है। 25 शवों की शिनाख्त कर ली गई है जबकि बाकी 27 शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कुल 204 लोग लापता हैं और अब 152 लोग लापता हैं। आपको बता दें कि टनल में 35 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है और टनल के अंदर से 8 शव बरामद हुए हैं।

CHAMOLI APDA

Back to top button