Big NewsChamoli

चमोली में बड़ा हादसा!, टीएचडीसी परियोजना में टनल के अंदर लोको ट्रेनों की टक्कर, मजदूरों में चीख पुकार- Chamoli Tunnel

Chamoli Tunnel Accident: चमोली की टीएचडीसी परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर लोको ट्रेनों की टक्कर हो गई। जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई। अब तक करीब 60 मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

चमोली में टीएचडीसी परियोजना में टनल के अंदर लोको ट्रेनों की टक्कर Chamoli Tunnel Accident

दरअसल ये हादसा चमोली के पीपलकोटी में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना में हुआ है। । परियोजना की टीवीएम साइट पर शिफ्ट चेंज के दौरान टनल के अंदर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 60 मजदूर घायल हो गए, जिससे पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

60 से ज्यादा मजदूर घायल

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार खुद जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन के अनुसार घटना के समय टनल में लगभग 100 मजदूर मौजूद थे। जिनमें से 42 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल गोपेश्वर और 17 घायल मजदूरों को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है।

घायलों की स्थिति स्थिर

जबकि अन्य मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है। लेकिन ये हादसा टीएचडीसी जैसी बड़ी परियोजना में सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर टनल के भीतर यह टक्कर कैसे हुई और क्या इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी?

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button