रामनगर पहुँचे नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर कहा कि वक़्त रहते भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में लगी जगलों की आग बुझाने के लिए एक हेलीकॉप्टर कुमाऊं एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल के लिए दिया है। अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए एन डी आर एफ की टुकड़ी भी रवाना कर दी है। अजय भट्ट ने केंद्र सरकार ने उत्तराखंड का विशेष ध्यान रखा है। चमोली आपदा के दौरान प्रधानमंत्री ने पूरा विश्वास दिलाया था कि पूरा भारत उत्तराखंड के साथ है।