Haridwarhighlight

दिल्ली की जीत पर हरिद्वार में केजरिवाल की बहन के घर जश्न

breaking uttrakhand news
हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को फतह कर लिया है। आप की जीत का जश्न दिल्ली से हरिद्वार तक नजर आ रहा है। हरिद्वार में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बहन के घर बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। उनको लोग मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देने उनके घर पहुंच रहे हैं।

भाई को तीसरी बार मिली जीत से उनकी बहन डॉ रंजना खुशी से भावुक हो उठीं। वहीं, उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से ही डा. रंजना परिवार के साथ शिवालिकनगर स्थित अपने आवास पर चुनाव नतीजे देखने के लिए टीवी के आगे बैठी रहीं। जैसे-जैसे पार्टी की सीटें बढ़ीं, उनके चेहरे की खुशी भी बढ़ती गई। आप पार्टी को अभी तक 70 विस सीटों में से करीब 63 सीट मिल चुकी हैं।

Back to top button