
होली खेलने से पहले यह करें
– होली खेलने से पहले अपनी स्कीन व अंगों पर अच्छे से तेल या घी की मालिश कर लें। इससे स्कीन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
– बालों को रंगों से बचाने के लिए सिर पर टोपी या विग (नकली बाल फैंसी आइटम) जरूर पहनें। नहीं तो बालों को नुकसान पहुंचेगा।
– जब कोई रंग लगाए तो मुंह और आंखों को बंद कर लें।
होली खेलने के बाद क्या करें
– स्कीन से रंग छुड़ाने के लिए बेसन-दही का प्रयोग करें। इसके बाद बेसन में तेल मिलाकर इसे स्कीन पर रगड़ें। इससे काफी हद तक रंग स्कीन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
– स्कीन पर एलोवेरा भी लगा सकते हैं। इसे फेसपैक के रूप में इस्तेमाल करें। इससे आप एलर्जी से बच सकते हैं।
– नीम फेसपैक भी एलर्जी से बचाने में असरदार होता है। नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
– रंग छुड़ाने के लिए मिसलर वाटर भी प्रयोग कर सकते हैं।