Dehradunhighlight

सीडीएस बिपिन रावत के भाई का चुनाव लड़ने से इंकार, क्या बेटियों को मना रही भाजपा?

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : भाजपा ने अपने 59 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है और 11 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है। डोईवाला से लेकर कोटद्वार सीट पर अभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। हाल ही में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के भाई रिटायर कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए थे। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वो चुनाव लड़ेंगे लेकिन बता दें कि एक बड़ी खबर है। खबर है कि सीडीएस के भाई कर्नल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने इस बात से पार्टी को भी अवगत करा दिया है।

आपको बता दें कि उनको भाजपा में शामिल कर वो उन्हें चुनाव के मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे थे। सीडीएस बिपिन रावत का जलवा देश ही नहीं विदेशों में हैं ऐसे में उत्तराखंड की जन भावनाएं भी उनसे जुड़ी हैं तो भाजपा ने मौके पर चौका मारने की सोची। कोटद्वार या डोईवाला सीट से करीब करीब उनके चुनाव लड़ने पर सहमति भी बन गई थी। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी अब सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत की बेटी को चुनावी मैदान में उतार सकती है। खबर है कि सीडीएस के भाई ने भाजपा को बता दिया है कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते। शनिवार को दून में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कर्नल रावत ने कहा था कि वह राजनीति में रहकर राज्य की सेवा करना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की नीतियों की भी जमकर तारीफ की थी। इसमे सब चुप्पी साधे हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ रहे। सबका कहना है कि ये हाईकमान तय करे।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा सीडीएस जनरल बिपिन रावत के बेटियों के भी संपर्क में है और उन्हें चुनाव के मैदान में उतारने के लिए मना रहे हैं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दरअसल पार्टी जनरल रावत के किसी परिजन को विधानसभा के चुनावों में उतारना चाहती है। लेकिन अभी तक पूरी तरह बात बन नहीं पाई है

Back to top button