यूपी के मथुरा में सरेबाजार चार करोड़ की डकैती डालकर अपराधियों ने यूपी पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे डाली है। इस वारदात में दो व्यापारियों की मौत के बाद यूपी में सियासी पारा भी गरमा गया है। विपक्ष ने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहने का आरोप लगाया है।
वहीं अब इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद इस डकैती के दौरान डकैतों का दुस्साहस भी सामने आ गया है। इस सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि बेखौफ बदमाश किस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ये मथुरा के होली गेट में अति सुरक्षित मानी जाने वाली कोयला गली में भीड़भाड़ के वक्त डकैतों ने एक प्रसिद्ध ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोला। डकैतों ने दुकान पर मौजूद दो लोगों की वहीं हत्या कर दी। इस वारदात में कुछ और लोग घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहें हैं।
इस वारदात के बाद यूपी की योगी सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। विपक्ष ने इस मसले पर यूपी विधानसभा में भी हंगामा किया।